सभी 24 सीटों पर चुनाव जीतने का महागंठबंधन का दावा
सीतामढ़ी : विधान पार्षद चुनाव का मतदान होने के बाद महागंठबंधन के नेताओं ने कहा कि उनके प्रत्याशी की जीत तय है. कारगिल चौक स्थित मार्बल हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा गया कि सूबे के सभी 24 सीटों पर महागंठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीतेगी. एनडीए लड़ाई में नहीं : सीताराम पूर्व सांसद सीताराम […]
सीतामढ़ी : विधान पार्षद चुनाव का मतदान होने के बाद महागंठबंधन के नेताओं ने कहा कि उनके प्रत्याशी की जीत तय है. कारगिल चौक स्थित मार्बल हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा गया कि सूबे के सभी 24 सीटों पर महागंठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीतेगी.
एनडीए लड़ाई में नहीं : सीताराम
पूर्व सांसद सीताराम यादव ने कहा कि सभी 24 सीट पर महागंठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीतेगी. अब तक जो रुझान आया हैं, उससे एनडीए गठबंधन कहीं भी लड़ाई में नहीं है. सीतामढ़ी व शिवहर जिला का भ्रमण करने के बाद स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि 60 प्रतिशत मतदान महागंठबंधन के पक्ष में हुआ है. 40 प्रतिशत वोट दोनों वोटर के पक्ष में गया है. दिलीप की जीत प्रथम वरीयता के मत से होगी.
दिखायेंगे पिर : सूर्यदेव
24 सीट पर महागंठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी. यह चुनाव ट्रेलर है. पिर आगामी विधानसभा चुनाव में दिखायेंगे. त्रिस्तरीय पंचायत पंचायत प्रतिनिधि बधाई की पात्र है. पंचायत प्रतिनिधि व महागंठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूरी तत्परता से अपना फर्ज निभाया है. महागंठबंधन हिमालय की तरह मजबूत रहेगी.
घूमने वालों की हार : राणा
विधायक प्रतिनिधि सह जद यू के वरीय नेता राणा रणधीर सिंह चौहान ने कहा कि महागंठबंधन को लोगों ने स्वीकार कर लिया है. यहां ब्रोकर व वर्कर की लड़ाई थी. प्रखंडों का दौरा करने के क्रम में देखा कि थैली लेकर घूमने वालों को पंचायत प्रतिनिधियों ने नकार दिया है.
हौसला चरम पर : विमल
सीतामढ़ी व शिवहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष क्रमश : विमल शुक्ला व मो असद ने कहा कि महागंठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एकता का परिचय देकर अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कर ली है. महागंठबंधन के प्रत्याशी की जीत प्रथम वरीयता के मत से सुनिश्चित हो गयी है. यह सेमीफाइनल था, विस चुनाव के फाइनल मैच में राजग का सफाया हो जायेगा. दिलीप चुनाव जीत चुके है, सिर्फ सर्टिफिकेट लेना बाकी है. सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा के साजिश पर पानी फेर दिया.
कायम रही कौमी एकता : शफीक
राजद जिलाध्यक्ष मो शफीक खां ने कहा कि चुनाव में कौमी एकता पूरी तरह कायम रही. दिलीप की जीत तय है. विधानसभा चुनाव में भी महागंठबंधन की ताकत का नजारा देखने को मिलेगा.
किसी से लड़ाई नहीं : दिलीप
प्रत्याशी दिलीप राय ने कहा कि उनकी जीत तय है. किसी से लड़ाई नही है. पंचायत प्रतिनिधि बधाई के पात्र है.
राजग को करारा जवाब : जलाल
नगर परिषद के पूर्व सभापति मो जलालुद्दीन खां ने कहा कि महागंठबंधन बिहारी समाजवादियों का महागंठबंधन है. गठबंधन गुजरातियों के द्वारा निर्मित है. जो लोकसभा चुनाव में जनता को छल कर सत्ता तक पहुंची. इसका करारा जवाब विधानसभा चुनाव में जनता देगी. जिससे देश का नया दिशा तय होगा.