— वित्तरहित क्रांति मोरचा के संपर्क बैठक में लिया निर्णय– 19 जुलाई को वित्तरहित संस्थाओं की प्रतिनिधि बैठक– 26 जुलाई को गोयनका कॉलेज परिसर में सम्मेलन का आयोजनसीतामढ़ी : वित्तरहित क्रांति मोरचा का संपर्क बैठक मंगलवार को स्थानीय ठाकुर युगल किशोर सिंह महाविद्यालय परिसर में वरीय व्याख्याता प्रो अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सेवा शर्त, पूर्ण वेतनमान, बकाया अनुदान राशि का एक मुश्त भुगतान, उम्र सीमा 65 वर्ष एवं अवकाश प्राप्त वित्तरहित कर्मियों की पेंशन की मांग को लेकर संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया. मोरचा के अध्यक्ष प्रो वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आगामी 19 जुलाई को दिन के 11 बजे से स्थानीय राम पदार्थ नगर स्थित आवासीय ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के सभागार में सभी वित्तरहित संस्थाओं के प्रतिविधियों की प्रतिनिधि बैठक होगी. उसी बैठक में मोरचा द्वारा आहूत आगामी 26 जुलाई को स्थानीय गोयनका कॉलेज में वित्तरहित क्रांति मोरचा के सीतामढ़ी व शिवहर जिला इकाई के होनेवाले सम्मेलन की सफलता के लिए कार्य योजना का अंतिम प्रारूप प्रस्तुत किया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा के अगले सत्र के आरंभ से अवसान तक पटना में क्रांति मोरचा द्वारा दिये जानेवाले धरना कार्यक्रम का अंतिम प्रारूप जिला सम्मेलन में 26 जुलाई को किया जायेगा. बैठक में प्रो मो शाह आलम, प्रो ज्ञानेंद्र नाथ त्रिवेदी, प्रो प्रमोद कुमार सिंह, प्रो ब्रजकिशोर सिंह समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मांगों को लेकर संघर्ष जारी रखने का संकल्प
— वित्तरहित क्रांति मोरचा के संपर्क बैठक में लिया निर्णय– 19 जुलाई को वित्तरहित संस्थाओं की प्रतिनिधि बैठक– 26 जुलाई को गोयनका कॉलेज परिसर में सम्मेलन का आयोजनसीतामढ़ी : वित्तरहित क्रांति मोरचा का संपर्क बैठक मंगलवार को स्थानीय ठाकुर युगल किशोर सिंह महाविद्यालय परिसर में वरीय व्याख्याता प्रो अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement