पांच दिनों से बिजली आपूर्ति ठप

बोखड़ा : प्रखंड के महुआ गाछी विद्युत फीडर में विभागीय लापरवाही के चलते पांच दिनों से अंधेरा कायम है. विगत शनिवार को कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया था कि फीडर से जुड़े सभी ट्रांसफॉर्मर को चार्ज में लगाया गया है. सोमवार से विद्युत आपूर्ति शुरू हो जायेगा, पर अब तक आपूर्ति शुरू नहीं हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 5:05 PM

बोखड़ा : प्रखंड के महुआ गाछी विद्युत फीडर में विभागीय लापरवाही के चलते पांच दिनों से अंधेरा कायम है. विगत शनिवार को कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया था कि फीडर से जुड़े सभी ट्रांसफॉर्मर को चार्ज में लगाया गया है. सोमवार से विद्युत आपूर्ति शुरू हो जायेगा, पर अब तक आपूर्ति शुरू नहीं हुई. गरमी के मौसम में बिजली सुविधा के बिना उपभोक्ता हलकान है, पर कोई भी अधिकारी व कर्मी सुनने को तैयार नहीं हैं. इधर, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता, पुपरी ने बताया कि एमआरसी मुजफ्फरपुर चंद्रशेखर कुमार बोखड़ा आ कर निरीक्षण करेंगे उसके बाद आपूर्ति शुरू होगी. वहीं एमआरसी श्री कुमार से बात करने पर बताया गया कि उनका काम पूरा है. सीएफओ को मैसेज किया गया है. अब तक आपूर्ति शुरू नहीं की गयी है तो उसमें उनका कोई दोष नहीं है.

Next Article

Exit mobile version