तांती-ततवा को अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने पर बधाई

— तांती-ततवा समाज की बैठक में कई प्रस्ताव पारित पुपरी : प्रखंड के बछारपुर गांव में पान स्वासी, तांती-ततवा समाज की बैठक रामबहादुर दास की अध्यक्षता में हुई, जिसमें तांती-ततवा जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा देने पर सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया गया. साथ ही सत्ता में भागीदारी के लिए सर्वसम्मति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 5:05 PM

— तांती-ततवा समाज की बैठक में कई प्रस्ताव पारित पुपरी : प्रखंड के बछारपुर गांव में पान स्वासी, तांती-ततवा समाज की बैठक रामबहादुर दास की अध्यक्षता में हुई, जिसमें तांती-ततवा जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा देने पर सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया गया. साथ ही सत्ता में भागीदारी के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष महादेव दास, सचिव रामकृपाल दास, कोषाध्यक्ष उपेंद्र दास, जगन्नाथ दास समेत अन्य ने अपना-अपना विचार प्रकट किये. वक्ताओं ने कहा, सत्ता में भागीदारी के लिए इस समाज के लोगों को आपस में संगठित होना होगा. स्वजाति संगठन के प्रदेश नेता रवींद्र कुमार तांती, अतिपिछड़ा वर्ग आयोग के राम सकल दास व संतोष दास आदि को समाज के उत्थान के लिए किये गये कार्यों की सराहना की गयी. मौके पर रामचंद्र दास, बेचन दास, गणेश दास, अवधेश दास, अमृत दास, जितेंद्र दास व बृजनंदन दास समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version