महिला को झांसा देकर 16 हजार उड़ाये

— बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के नीचे हुई घटना– बैंक में जमा परची भर कर ऊपरी मंजिल पर गया था उच्चका– महिला के हाथ में बंडल थमा कर बोला कि उसमें है डेढ़ लाख रुपये– बंडल खोला तो रह गयी अवाक, बंडल में नोट के बदले कागज का टुकड़ाबैरगनिया : स्थानीय बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 6:06 PM

— बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के नीचे हुई घटना– बैंक में जमा परची भर कर ऊपरी मंजिल पर गया था उच्चका– महिला के हाथ में बंडल थमा कर बोला कि उसमें है डेढ़ लाख रुपये– बंडल खोला तो रह गयी अवाक, बंडल में नोट के बदले कागज का टुकड़ाबैरगनिया : स्थानीय बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के नीचे गुरुवार को उच्चके ने एक महिला से 16 हजार रुपये लेकर चंपत हो गया. पीडि़ता सतपुरवा गांव निवासी गगन देव महतो की पत्नी कौशल्या देवी चंद्रलोक दवाखाना के पास जमा परची लेकर उक्त व्यक्ति से भरवा रही थी. सूचना मिलने पर अवर निरीक्षक शकील अहमद पुलिस बल के साथ पहुंच कर महिला से जानकारी ली. उच्चके की गिरफ्तारी के लिए स्टेशन रोड समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, उक्त महिला रुपये जमा करने के लिए जमा परची लेकर उक्त उच्चके से भरवा रही थी. इसी बीच उच्चके ने डेढ़ लाख रुपये कह कर एक बंडल थमा दिया और महिला से 16 हजार रुपये लेकर ऊपरी मंजिल पर जमा कर लौटने की बात कही. काफी इंतजार के बाद जब वह वहीं लौटा तो महिला ने उक्त व्यक्ति द्वारा दिये गये रुपये का बंडल खोला. बंडल के ऊपर एक नोट रख कर बांकी को कागज से भर दिया गया था. बैंकों में आये दिन इस प्रकार की घटना प्रकाश में आ रही है.

Next Article

Exit mobile version