profilePicture

पोखर से लाखों की मछलियां चोरी

रीगा : थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर स्थित सरकारी पोखर से लाखों मूल्य की मछलियों के चोरी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री असर्फी सहनी ने गुरुवार को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में निरंजन दास, नारायण दास, रामसेवक दास, रौशन राम, मंजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 7:06 PM

रीगा : थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर स्थित सरकारी पोखर से लाखों मूल्य की मछलियों के चोरी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री असर्फी सहनी ने गुरुवार को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में निरंजन दास, नारायण दास, रामसेवक दास, रौशन राम, मंजय महतो समेत एक सौ से अधिक लोगों को आरोपित किया गया है. मंत्री ने बताया है कि उसके द्वारा पीपरा, रीगा एवं पंछोर समेत अन्य जगहों पर अवस्थित सरकारी पोखर की बंदोबस्ती मछुआ संघ द्वारा वर्ष 2017 तक के लिए कराया गया है. सरकार को इससे राजस्व की प्राप्ति होती है. पांच जुलाई से नौ जुलाई के बीच पीपरा, पंछोर एवं रीगा पोखर से उक्त लोगों द्वारा लाखों की मछलियां चोरी कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version