सेंट्रल बैंक के उदासीनता से दस प्रतिशत भी नहीं बंटा अनुदान
फोटो नंबर-11, जनता दरबार में फरियादी की भीड़. शिवहर: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के अध्यक्षता में जनता दरबार का अयोजन किया गया. जिसमें फरियदीयों की भीड़ देखी गयी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव शत्रुघ्न सहनी ने कहा कि तरियानी प्रखंड में 10 प्रतिशत भी फसल क्षति का मुआवजा […]
फोटो नंबर-11, जनता दरबार में फरियादी की भीड़. शिवहर: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के अध्यक्षता में जनता दरबार का अयोजन किया गया. जिसमें फरियदीयों की भीड़ देखी गयी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव शत्रुघ्न सहनी ने कहा कि तरियानी प्रखंड में 10 प्रतिशत भी फसल क्षति का मुआवजा नहीं बंटा है. बीडीओ ने पूछने पर बताया कि सेंट्रल बैंक में एडवाइस भेज दिया गया है. बैंक की उदासीनता के कारण किसानों को फसल क्षति का अनुदान नहीं मिल पा रहा है. समय से अनुदान मिल जाता तो किसानों को धान की खेती में मदद मिलती. तरियानी प्रखंड के वार्ड 14 निवासी कृष्णनंदन राय,रामएकवाल राय,अंजनी कुमार, सुरेंद्र राय, रघुनाथ राय, आदि ने आवेदन देकर कहा कि राजाडीह से खोजापुर पथ में राधेराय ने सड़क का अतिक्रमण कर लिया है. दोस्तीयां गांव निवासी दिनेश माझी ने राशन कुपन की मांग की. वहीं शिक्षा स्वयंसेवक जब्बीर अंसारी,हिरा राम, मो. अमरैन, इसरत अली, निजामुद्दीन, मो.कलाम, अनिल राय ने नवनियोजित टोला सेवक व तालिमी मरकज स्वयंसेवक के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की मांग की है. मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद, डीसीएलआर अनिल कुमार सिन्हा समेत कई मौजूद थे.