तेल की कीमत में कमी, पर भाड़ा कम नहीं संपादित
(वाहन का फोटो लगा देंगे) पुपरी. तेल की कीमत में कमी के बावजूद बस व अन्य वाहनों के किराये में कोई कमी नहीं आयी है. किराये को लेकर अक्सर यात्रियों व वाहन चालकों के बीच नोकझोंक की खबरें आती रहती है. बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. जिसके कारण स्थानीय लोगों में प्रशासन व वाहन […]
(वाहन का फोटो लगा देंगे) पुपरी. तेल की कीमत में कमी के बावजूद बस व अन्य वाहनों के किराये में कोई कमी नहीं आयी है. किराये को लेकर अक्सर यात्रियों व वाहन चालकों के बीच नोकझोंक की खबरें आती रहती है. बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. जिसके कारण स्थानीय लोगों में प्रशासन व वाहन चालकों के खिलाफ आक्रोश दिनोंदिन पनपते जा रहा है. महेश चंद्र गुप्ता, मनोज कुमार यादव व ब्रजेश जालान सूरज कुमार, दिनेश कसेरा, समित कुमार, राकेश कुमार व चंदन ठाकुर समेत अन्य ने बताया कि पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी व कमी होती है. बावजूद वाहनों के किराये में कमी नहीं की गयी है. इसके लिए वाहन मालिक के साथ-साथ प्रशासन व सरकार भी कम जिम्मेवार नहीं है.