सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़झाला, ग्रामीणों ने कार्य को रोका संपादित

फोटो नंबर-4 घटिया ईंट व बालू के समीप प्रदर्शन करते लोग रोषगुणवत्ता मानक के अनुरूप कार्य न होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शनबैरगनिया. नगर पंचायत के अंतर्गत घी पट्टी रोड में कराये जा रहे सड़क व नाला निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगा स्थानीय लोगों ने काम को रोक दिया है. इस बाबत लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 9:04 PM

फोटो नंबर-4 घटिया ईंट व बालू के समीप प्रदर्शन करते लोग रोषगुणवत्ता मानक के अनुरूप कार्य न होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शनबैरगनिया. नगर पंचायत के अंतर्गत घी पट्टी रोड में कराये जा रहे सड़क व नाला निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगा स्थानीय लोगों ने काम को रोक दिया है. इस बाबत लोगों ने प्रदर्शन भी किया. आक्रोश को देख संवेदक द्वारा मौके से मिस्त्री व मजदूर को बुला लिया गया है. घटिया ईंट व बालू का प्रयोग स्थानीय प्रमोद कुमार, मनीष कुमार, पुनदेव प्रसाद, विनोद प्रसाद, पप्पू कुमार, विजय कुमार, चंद्रा प्रसाद व जगन्नाथ प्रसाद समेत अन्य का कहना है कि बैंक चौक से जानकी प्रसाद के घर तक कराये जा रहे सड़क व नाला निर्माण की गुणवत्ता का स्तर काफी घटिया है. जब तक गुणवत्ता मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराया जायेगा तब तक कार्य पर रोक लगी रहेगी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक मोतीलाल प्रसाद को भी दे दी है. क्या कहते हैं विधायक विधायक मोतीलाल प्रसाद ने बताया कि यह काम शहरी विकास योजना से कराया जा रहा है. बताया कि उनके विधायक कोष से उक्त कार्यों के लिए 23 लाख रुपये आवंटित है. घटिया काम की बाबत विभागीय अभियंता से बात कर गुणवत्ता मानक के अनुरूप कार्य कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version