profilePicture

जय किसान आंदोलन का धरना-प्रदर्शन 14 को

— स्वराज अभियान के तहत आंदोलन के साथियों की बैठक– प्रखंडों में किसान आंदोलन अभियान समिति के गठन का निर्णय– सूचना के अधिकार का प्रयोग करेंगे आंदोलन से जुड़े लोगसीतामढ़ी. स्वराज अभियान के तहत जय किसान आंदोलन के सदस्यों की बैठक कर्पूरी आश्रम में आंदोलन के वरिष्ठ साथी डॉ. गोविंद ठाकुर की अध्यक्षता में हुई, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 10:04 PM

— स्वराज अभियान के तहत आंदोलन के साथियों की बैठक– प्रखंडों में किसान आंदोलन अभियान समिति के गठन का निर्णय– सूचना के अधिकार का प्रयोग करेंगे आंदोलन से जुड़े लोगसीतामढ़ी. स्वराज अभियान के तहत जय किसान आंदोलन के सदस्यों की बैठक कर्पूरी आश्रम में आंदोलन के वरिष्ठ साथी डॉ. गोविंद ठाकुर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 14 जुलाई को जिला मुख्यालय पर किसानों की मांगों को लेकर आयोजित धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया. जय किसान आंदोलन के जिला संयोजक ओमप्रकाश ने आंदोलन से जुड़े सदस्यों से अपील किया कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सदस्यों की उपस्थिति दर्ज करवाएं. बैठक में सभी प्रखंडों में जय किसान आंदोलन अभियान समिति के गठन का निर्णय लिया गया. साथ हीं साथ किसानों के हित की रक्षा के लिए एवं सरकार द्वारा किसान प्रायोजित कार्यक्रमों की समुचित अवलोकन करने के लिए सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत सूचना प्राप्त करने का निर्णय लिया गया. आंदोलन के साथियों की मांगों में खेती-किसानी से जुड़े हर परिवार को हर महीने कम से कम 15 हजार रुपया आय की गारंटी का कानून बनाने, फसल का किसी भी तरह का नुकसान होने पर खेत मालिक और बटाईदार को मुआवजा मिले, पूरा मिले और वक्त पर मिले समेत सात सूत्री मांग शामिल है. बैठक में राकेश कुमार टुन्ना, मुकेश मिश्रा, प्रदीप सिन्हा, भोला बिहारी, मुकेश यादव, संजय कुमार, विनोद कुमार, चंद्र किशोर सिंह, मलहू राम, रामशरण सिंह, भगवान यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version