फसल क्षति अनुदान में वरती गयी अनियमितता: प्रमुख

शिवहर: जिले के डुमरी प्रखंड स्थित फुलकाहां पंचायत में किसानों को फसल क्षति अनुदान नहीं मिला है. जिससे उनमे क्षोभ व्याप्त है. ग्रामीण विजय सिंह,बदरूल हसन,रामएकवाल राम,रामबाबू साह, राम किशोर महतो का आरोप है. कि किसानों के आवेदन को रद्दी के टोकरी में फेंक दिया गया है. किसानों के खाते में राशि नहीं भेजी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 10:04 PM

शिवहर: जिले के डुमरी प्रखंड स्थित फुलकाहां पंचायत में किसानों को फसल क्षति अनुदान नहीं मिला है. जिससे उनमे क्षोभ व्याप्त है. ग्रामीण विजय सिंह,बदरूल हसन,रामएकवाल राम,रामबाबू साह, राम किशोर महतो का आरोप है. कि किसानों के आवेदन को रद्दी के टोकरी में फेंक दिया गया है. किसानों के खाते में राशि नहीं भेजी गयी है. जिसके कारण किसानों की धान की खेती प्रभावित है. इधर प्रखंड प्रमुख अमरेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि इसमें अनियमितता वरती गयी है. जहां किसानों के खाते में राशि भेजी गयी है. वहां बंदरबांट किया गया है. इसमें किसान सलाहकार व प्रखंड कृषि पदाधिकारी की मिली भगत है. इसकी जांच की जानी चाहिए. वही फुलकाहां के ग्रामीणों में भी समंवयक के प्रति रोष देखा जा रहा है.कहते हैं प्रखंड कृषि पदाधिकारीप्रख्ंाड कृषि पदाधिकारी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने प्रमुख के आरोप को खारीज करते हुए कहा कि मकसुदपुर कररीया व फुलकाहां पंचायत के किसानों का एडवाईस बैंक में भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version