कार्रवाई फिर भी पीआरएस का मनोबल ऊंचा
(पेज तीन का लीड)फोटो नंबर- 4 बैठक में पीआरएस डुमरा : डीडीसी एम रहमान के स्तर से एक एक बार फिर 61 पीआरएस को सेवा से मुक्त किये जाने से मनरेगा कर्मियों में हड़कंप मच गया है. फिर भी पीआरएस मांगों की पूर्ति होने तक हड़ताल पर डटे रहने का निर्णय लिये हैं. — अब […]
(पेज तीन का लीड)फोटो नंबर- 4 बैठक में पीआरएस डुमरा : डीडीसी एम रहमान के स्तर से एक एक बार फिर 61 पीआरएस को सेवा से मुक्त किये जाने से मनरेगा कर्मियों में हड़कंप मच गया है. फिर भी पीआरएस मांगों की पूर्ति होने तक हड़ताल पर डटे रहने का निर्णय लिये हैं. — अब तक 127 की नौकरी गयीस्थानीय गीता भवन में पीआरएस की एक बैठक अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन के द्वारा की गयी दंडात्मक कार्रवाई के बावजूद पीआरएस का मनोबल नहीं गिरा है. उनकी चट्टानी एकता बरकरार है. पंचायत सचिव में समायोजन की मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहने के साथ हीं मनरेगा का कार्य ठप रहेगा. — जनहित याचिका की तैयारी बैठक में संघ के सचिव दिनेश यादव ने दंडात्मक कार्रवाई, आठ वर्षों में कटौती की गयी इपीएफ की राशि ब्याज सहित लौटने एवं लंबित वेतन समेत अन्य मामलों को लेकर हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की जायेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी राजू कुमार ने किया. मौके पर मनोज कुमार, ब्रजेश कुमार सिंह, विनोद पंडित व शैलेंद्र पटेल समेत अन्य मौजूद थे. — 48 घंटा के अंदर प्रभार सौंपे डीडीसी ने जारी आदेश के प्रति संबंधित पीआरएस, पीओ व बीडीओ के साथ हीं डीएम सह जिला कार्यक्रम समन्वयक व विभाग को भेजने को कहा है. सभी पीओ को निर्देश दिया गया है कि वे आदेश की प्रति के आलोक में 48 घंटा के अंदर प्रभार सौंपने के लिए अपने स्तर से नोटिस जारी करें. निर्धारित अवधि में प्रभार नहीं सौंपने वाले कर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर सूचित करने का निर्देश दिया गया है.