सहकारिता बैंक से जुड़ने की अपील

फोटो नंबर- 11 कार्ड वितरण करते एमडी ललन कुमार शर्मा — मानिक चौक में खुला मोबलाइजेशन एजेंट केंद्र रून्नीसैदपुर : नवार्ड द्वारा सहकारी बैंक के माध्यम से वित्तीय साक्षरता जागरूकता व केंद्रीय सहकारिता बैंक, सीतामढ़ी के डिपोजिट मोबलाइजेशन एजेंट केंद्र का शुभारंभ मानिक चौक में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नवार्ड के डीडीएम आरपी सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 10:05 PM

फोटो नंबर- 11 कार्ड वितरण करते एमडी ललन कुमार शर्मा — मानिक चौक में खुला मोबलाइजेशन एजेंट केंद्र रून्नीसैदपुर : नवार्ड द्वारा सहकारी बैंक के माध्यम से वित्तीय साक्षरता जागरूकता व केंद्रीय सहकारिता बैंक, सीतामढ़ी के डिपोजिट मोबलाइजेशन एजेंट केंद्र का शुभारंभ मानिक चौक में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नवार्ड के डीडीएम आरपी सिंह, बैंक के एमडी ललन कुमार शर्मा, शाखा प्रबंधक नीतीश कुमार, डीसीसीबी रवि सहाय, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक व सीतामढ़ी किसान क्लब संघ के अध्यक्ष रामश्रेष्ठ सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर डीडीएम श्री सिंह ने लोगों को बैंक से जुड़ने की अपील की. साथ हीं बैक से विभिन्न योजनाओं व इससे होने वाले फायदे से अवगत कराया. एमडी श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला और रूपे किसान कार्ड की जानकारी दी. — रूपे कार्ड का वितरण शिविर में बैंक द्वारा करीब एक सौ नये बचत खाते खोले गये. वहीं श्री शर्मा ने 25 किसानों के बीच कार्ड का वितरण भी किया. मौके पर बैंक के डीएमए प्रभारी सोनू कुमार श्रीवास्तव, पैक्स अध्यक्ष मधुरेंद्र कुमार झा, सरपंच वंशीधर झा, परमानंद गिरी, राजेश कुमार, अंजन कुमार, रौशन कुमार, कुमार प्रीतम, चंदन कुमार झा, सदरे आलम, रामजी सिंह व रामकृष्ण झा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version