अजीत का गठबंधन प्रत्याशी बनना तय: रघुनाथ

फोटो 41, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व अन्य. 42 कार्यकर्तागण शिवहर: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघ्ुानाथ झा ने कहा कि पूर्व विधायक अजित कुमार झा का शिवहर से गठबंधन प्रत्याशी बनना तय है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से 11 सदस्यीय बूथ कमिटी गठन करने का सुझाव दिया. वही घर-घर जाकर उनके द्वारा शिवहर के विकास के लिए किये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 10:05 PM

फोटो 41, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व अन्य. 42 कार्यकर्तागण शिवहर: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघ्ुानाथ झा ने कहा कि पूर्व विधायक अजित कुमार झा का शिवहर से गठबंधन प्रत्याशी बनना तय है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से 11 सदस्यीय बूथ कमिटी गठन करने का सुझाव दिया. वही घर-घर जाकर उनके द्वारा शिवहर के विकास के लिए किये गये कायार्े से अवगत कराने की बात कही. वे मंगल भवन में राजद के जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने दिलीप यादव की विधान परिषद में जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताया. कहा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. उनके बिना जीत संभव नहीं है. विधान सभा चुनाव में गठबंघन को सबसे अधिक सीटें मिलेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विंदेश्वरी सिंह पहाड़पुरी ने की. मौके पर पूर्व विधायक अजीत कुमार झा, पूर्व प्रमुख गणेश राम, प्रेम शंकर पटेल, कामता सिंह, विश्वनाथ मधुकर, बिजली सिंह, बलिराम सिंह, मनोज पांडे, टीमन पटेल समेत कई मोजूद थे.

Next Article

Exit mobile version