61 मरीजों के बीच हिमोग्लोबीन जांच
फोटो-38 शिविर में उपस्थित क्लब सदस्यसीतामढ़ी : लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में शनिवार को नगर के रिंग बांध स्थित राजीव मेमोरियल हेल्थ सेंटर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. डॉ अंजना प्रकाश के सौजन्य से उक्त शिविर में 61 मरीजों का हिमोग्लोबीन की जांच की गयी. 24 जरूरत मंद मरीजों के […]
फोटो-38 शिविर में उपस्थित क्लब सदस्यसीतामढ़ी : लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में शनिवार को नगर के रिंग बांध स्थित राजीव मेमोरियल हेल्थ सेंटर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. डॉ अंजना प्रकाश के सौजन्य से उक्त शिविर में 61 मरीजों का हिमोग्लोबीन की जांच की गयी. 24 जरूरत मंद मरीजों के बीच दवा का वितरण किया गया. क्लब की अध्यक्ष डॉ प्रतिमा शाह ने कहा कि क्लब द्वारा प्रत्येक माह इस प्रकार का आयोजन किया जायेगा. शुक्रवार को 73 मरीजों के बीच डीएमडी टेस्ट कराया गया था. मौके पर क्लब से जुड़े मदन प्रसाद, अरुण लता शर्मा, उमेश गुप्ता, सुरेश सिकारिया, त्रिलोकी नाथ प्रसाद, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, डॉ केएन गुप्ता, डॉ कुमुद, डॉ आरके प्रकाश समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. एलनबी कंपनी के प्रबंधक रविशंकर सिंह एवं विक्रय प्रतिनिधि बैजू कुमार ने दवा वितरण में सहयोग किये.