15 को आयेंगे केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा
— सुरसंड विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का करेंगे उद्घाटनसीतामढ़ी. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा 15 जुलाई को सीतामढ़ी आयेंगे. वह सुरसंड बाजार स्थित दुर्गा भवन में आयोजित सुरसंड विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. यह जानकारी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम लक्षण सिंह कुशवाहा ने दी. उन्होंने कहा […]
— सुरसंड विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का करेंगे उद्घाटनसीतामढ़ी. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा 15 जुलाई को सीतामढ़ी आयेंगे. वह सुरसंड बाजार स्थित दुर्गा भवन में आयोजित सुरसंड विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. यह जानकारी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम लक्षण सिंह कुशवाहा ने दी. उन्होंने कहा कि उक्त सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद, वरीय नेता जुल्फकार अली बरावी, उर्मिला पटेल समेत राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के छह नेता भी भाग लेंगे. सम्मेलन की तैयारी को लेकर प्रदेश महासचिव रामप्रवेश यादव, मनोज पूर्वे, प्रदेश सचिव श्रीनिवास कुमार मिश्रा, सुरसंड प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, चोरौत प्रखंड अध्यक्ष दिलीप मंडल, पुपरी प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू ठाकुर के अलावा प्रखंड के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से उक्त सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. मालूम हो कि 13 जुलाई को पार्टी की ओर से बाजपट्टी एवं परिहार विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन क्रमश: 11 एवं दो बजे निर्धारित किया गया है.