भाजपा प्रत्याशी के साथ विश्वासघात

फोटो नंबर- 25 बैठक में पार्टी नेता व अन्य सुप्पी. प्रखंड के मनियारी में रीगा विधानसभा भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को भैरवीनंदन सिंह की अध्यक्षता में हुई, सांसद प्रतिनिधि बिंदेश्वर साह ने कहा कि सीतामढ़ी व शिवहर में एनडीए के पांच विधायक, दो सांसद व दो एमएलसी होने के बावजूद विधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 7:05 PM

फोटो नंबर- 25 बैठक में पार्टी नेता व अन्य सुप्पी. प्रखंड के मनियारी में रीगा विधानसभा भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को भैरवीनंदन सिंह की अध्यक्षता में हुई, सांसद प्रतिनिधि बिंदेश्वर साह ने कहा कि सीतामढ़ी व शिवहर में एनडीए के पांच विधायक, दो सांसद व दो एमएलसी होने के बावजूद विधान परिषद चुनाव में पार्टी प्रत्याशी 816 वोट से हार गई. इसकी समीक्षा की जरूरत है. — आरोप-प्रत्यारोप गलत विधायक मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि चुनाव के बाद आरोप-प्रत्यारोप किया जाता है जो गलत है. इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. विरोधी लोग यह सब कर लाभ लेना चाहते हैं. इससे बचने की जरूरत है. पार्टी को पंचायत व गांव स्तर पर मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को रीगा विधानसभा के कार्यालय का उद्घाटन रीगा मिल चौक पर होना है. 25 को पीएम नरेंद्र मोदी का मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम होना है. इस मौके पर रामेश्वर प्रसाद, शत्रुघ्न सिंह, दामोदर गाडिया, रामानंदन सिंह, रमेश सिंह व दीपलाल बाघेला समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version