ट्रक- एंबुलेंस में टक्कर, हताहत नहीं
फोटो नंबर- 5 व 6 घटना के बाद ट्रक व एंबुलेंस का हाल सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक स्थित फोर लेन पर रविवार को करीब 11:30 बजे एक ट्रक नंबर जेएच 10 जी/2891 एवं एंबुलेंस नंबर बीआर 01 पीएफ/3847 के बीच टक्कर हो गयी. ट्रक को कोई खास नुकसान नहीं हुआ, जबकि एंबुलेंस […]
फोटो नंबर- 5 व 6 घटना के बाद ट्रक व एंबुलेंस का हाल सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक स्थित फोर लेन पर रविवार को करीब 11:30 बजे एक ट्रक नंबर जेएच 10 जी/2891 एवं एंबुलेंस नंबर बीआर 01 पीएफ/3847 के बीच टक्कर हो गयी. ट्रक को कोई खास नुकसान नहीं हुआ, जबकि एंबुलेंस का अगला भाग बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के दौरान एंबुलेंस में मरीज व उनके परिजन भी थे. हालांकि किसी को कोई क्षति नहीं हुई है. एंबुलेंस प्राइवेट बताया गया है. दूसरे एंबुलेंस से मरीज को बाहर भेजा गया. नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच दोनों वाहनों को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है.