35 वर्ष सेवा कर रिटायर शिक्षक की विदाई
फोटो नंबर- 31 समारोह में शिक्षक संघ के मंत्री व अन्य सोनबरसा : प्रखंड के मध्य विद्यालय, भुतही बाजार के शिक्षक धरखन महतो सेवानिवृत्त हो गये. रविवार को स्कूल में एक सादे समारोह का आयोजन कर श्री महतो को भावभीनी विदाई की गयी. समारोह की अध्यक्षता शिक्षक संघ के मंत्री हरि नारायण राय व संचालन […]
फोटो नंबर- 31 समारोह में शिक्षक संघ के मंत्री व अन्य सोनबरसा : प्रखंड के मध्य विद्यालय, भुतही बाजार के शिक्षक धरखन महतो सेवानिवृत्त हो गये. रविवार को स्कूल में एक सादे समारोह का आयोजन कर श्री महतो को भावभीनी विदाई की गयी. समारोह की अध्यक्षता शिक्षक संघ के मंत्री हरि नारायण राय व संचालन शिक्षक राम एकबाल पासवान ने किया. प्रधान शिक्षक राजकिशोर राउत ने कहा कि नियमित शिक्षकों की संख्या घटती जा रही है. वे श्री महतो के स्वस्थ रहने व दीर्घायु होने की कामना किये. शंभुनाथ झा ने कहा कि श्री महतो जैसे बहुत कम शिक्षक होते हैं जो अपने से कनीय शिक्षक को आदर देने के साथ हीं शिक्षा व पढ़ाई का गुर सिखाते हैं. श्री महतो को डायरी, कलम व पुस्तक देकर विदाई की गयी. सेवानिवृत्त वरीय शिक्षक श्री महतो ने कहा कि वे वर्ष 1980 में मध्य विद्यालय, जानकीनगर में योगदान दिये थे. स्कूल के शिक्षक शंकर साह, आशा कुमारी व आरती कुमारी ने स्कूल की ओर से उन्हें अंग-वस्त्र, छाता, गीता, कलम व डायरी दिया. मौके पर मुखिया मंजू देवी, पूर्व मुखिया नागेंद्र पूर्वे, शिक्षक वीरेंद्र कुमार, डॉ अखिलेश कुमार चौधरी, राजा बैठा, सत्य नारायण महतो, राम नारायण बैठा व संजय मंडल समेत अन्य मौजूद थे.