16 को धरना पर बैठेंगे वित्तरहित शिक्षक
सीतामढ़ी. वित्तरहित संघर्ष मोरचा की बैठक आरआर माधुरी यादव कॉलेज परिसर में प्रभारी प्राचार्य प्रो. नागेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 16 जुलाई को डुमरा आंबेडकर स्थल पर आयोजित धरना में सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल होंगे. 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के समक्ष पटना […]
सीतामढ़ी. वित्तरहित संघर्ष मोरचा की बैठक आरआर माधुरी यादव कॉलेज परिसर में प्रभारी प्राचार्य प्रो. नागेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 16 जुलाई को डुमरा आंबेडकर स्थल पर आयोजित धरना में सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल होंगे. 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के समक्ष पटना में महाविद्यालय से प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसके अलावा तीन अगस्त को विधानमंडल के समक्ष प्रदर्शन में सभी लोग शामिल होकर गिरफ्तारी देंगे. इस मौके पर मोरचा के जिला संयोजक प्रो. भगवान राय, सचिव प्रो. सत्येंद्र प्रसाद मिश्रा, प्रो. शिवजी ठाकुर, प्रो. लालबाबू प्रसाद यादव, प्रो. चंद्रदेव प्रसाद, प्रो. रामबाबू राय, प्रो. राम निवास राय, प्रो. यशोधरा कुमारी, प्रो. सत्येंद्र कुमार, बैद्यनाथ प्रसाद यादव, शिव लाल साह, रवींद्र कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.