— 20 जुलाई को डुमरा में निकलेगा मशाल जुलूस सीतामढ़ी. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, जिला शाखा की सामान्य परिषद् की बैठक रविवार को सदर अस्पताल स्थित संघ कार्यालय में गायत्री देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि आशा, ममता एवं नियमित टीकाकरण कुरियर के विगत हड़ताल में सरकार द्वारा वादा खिलाफी के विरुद्ध 20 जुलाई को राज्य संघ के निर्देशानुसार मशाल जुलूस जिला मुख्यालय डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चल कर विभिन्न सड़कों से गुजरते हुए जिला समाहरणालय पहुंचेगी. इसके अलावा 21 एवं 22 जुलाई को सांकेतिक हड़ताल एवं समाहरणालय पर धरना देने का निर्णय लिया गया. मुख्य मांगों में मांगपत्र के आलोक में अविलंब मांगों की पूर्ति करने, आंदोलन के दौरान चयन मुक्त आशा को सेवा में लेने तथा छह जून को किये गये समझौते को अविलंब लागू करने की मांग शामिल है. बैठक में जिला मंत्री रामाशंकर प्रसाद सिंह, राजेश कुमार, मधु कुमारी, नीलम कुमारी, सच्चिदानंद कुमार, इंद्र भूषण प्रसाद, अरविंद कुमार शर्मा, दिनकर कुमार, रामपृत महतो, पुष्पा कुमारी, नगीना कुमारी, पुनीता कुमारी, सुधा देवी, उमा देवी उपस्थित थीं.
मांगों को लेकर धरना देंगे स्वास्थ्य कर्मचारी
— 20 जुलाई को डुमरा में निकलेगा मशाल जुलूस सीतामढ़ी. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, जिला शाखा की सामान्य परिषद् की बैठक रविवार को सदर अस्पताल स्थित संघ कार्यालय में गायत्री देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि आशा, ममता एवं नियमित टीकाकरण कुरियर के विगत हड़ताल में सरकार द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement