लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण
फोटो न0 6827 बैठक में डीएम एवं अन्य शिवहर. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के अध्यक्षता में जिला समनव्य समिति की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें बैठक में कई बार से अनुपस्थित लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टिकरण पूछने के साथ विभाग को इससे अवगत कराने का […]
फोटो न0 6827 बैठक में डीएम एवं अन्य शिवहर. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के अध्यक्षता में जिला समनव्य समिति की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें बैठक में कई बार से अनुपस्थित लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टिकरण पूछने के साथ विभाग को इससे अवगत कराने का आदेश दिया. बैठक में आरडब्लुडी के कार्यपालक अभियंता को बरसात के मध्य नजर जर्जर सड़क को मरम्मत कर आवागमन बहाल करने का निर्देश डीएम ने दिया. साथ हीं मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेने का निर्देश डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को दिया. बैठक में मुख्यमंत्री जनता दरबार ,प्रधानमंत्री जन शिकायत के मामले के शिघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया. वही राजस्व के समीक्षा के क्रम में महादलितों को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.मीलरों के पास अवशेष सीएमआर की भी समीक्षा की गयी.बैठक में डीसओ राजकुमार सिंहा,डीसीएलआर अनील कुमार सिंहा,जिला जल एंव स्वच्छता समिति के समन्वयक मंगलम कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे.