लालू-नीतीश में तालमेल के बाद अपराध बढ़ा
बाजपट्टी. प्रखंड के अल्फा मध्य विद्यालय, मधुबन बाजार के परिसर में सोमवार को रालोसपा का बाजपट्टी व परिहार विधानसभा स्तरीय सम्मेलन हुआ. इस दौरान वक्ताओं ने लालू-नीतीश के महागंठबंधन की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि गत दिन संपन्न विधान परिषद चुनाव में सूबे के जनप्रतिनिधियों ने महागंठबंधन को नकार दिया है. जब से दोनों […]
बाजपट्टी. प्रखंड के अल्फा मध्य विद्यालय, मधुबन बाजार के परिसर में सोमवार को रालोसपा का बाजपट्टी व परिहार विधानसभा स्तरीय सम्मेलन हुआ. इस दौरान वक्ताओं ने लालू-नीतीश के महागंठबंधन की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि गत दिन संपन्न विधान परिषद चुनाव में सूबे के जनप्रतिनिधियों ने महागंठबंधन को नकार दिया है. जब से दोनों दलों मे तालमेल हुआ है, बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ललन पासवान, विशिष्ट अतिथि वैशाली की जिलाध्यक्ष धनवती देवी मौजूद थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंसस संजय गुप्ता व संचालन पशुपति सिंह कुशवाहा ने किया. सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश महामंत्री रवींद्र कुमार शाही, संयुक्त सचिव श्रीनिवास कुमार मिश्र, जिलाध्यक्ष रामलक्षण सिंह कुशवाहा, मोहन सिंह, सतीश कुंवर व सुबोध कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये.