विस चुनाव में प्रतिद्वंदी कमजोर नहीं : उपेंद्र

फोटो नंबर- 12 बैठक में मौजूद कार्यकर्ता– मोदी सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत करायेरून्नीसैदपुर : विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर के प्रखंड मुख्यालय स्थित आवास पर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंडल अध्यक्ष युगल किशोर गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. मौके पर पार्टी के विधानसभा प्रभारी उपेंद्र शुक्ला ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 9:06 PM

फोटो नंबर- 12 बैठक में मौजूद कार्यकर्ता– मोदी सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत करायेरून्नीसैदपुर : विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर के प्रखंड मुख्यालय स्थित आवास पर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंडल अध्यक्ष युगल किशोर गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. मौके पर पार्टी के विधानसभा प्रभारी उपेंद्र शुक्ला ने कहा कि हमारे प्रतिद्वंदी कमजोर नहीं हैं. विधानसभा चुनाव सामने है. हमें चुनाव जीतने के लिए केंद्र सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों एवं राज्य सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाना है. कहा, भाजपा कार्यकर्ता विचारधारा के प्रति निष्ठावान हैं. — 18 से 24 तक रथ यात्रा विधानसभा समन्वयक प्रबोध कुमार सिंह ने कहा कि 18 से 24 जुलाई तक पार्टी की रथ यात्रा निकाली जायेगी जो रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भ्रमण करेगी. रथ यात्रा के दौरान क्षेत्र के करीब 500 स्थानों पर सभा होगी. 25 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी की मुजफ्फरपुर में आयोजित जनसभा में रून्नीसैदपुर से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी जरूरी है. — रथ प्रभारी का चयन बैठक में रथ प्रभारी के रूप में शशिनाथ सिंह एवं सह प्रभारी के रूप में विकास शर्मा का चयन किया गया. मौके पर अरुण कुमार गुप्ता, विनोद कुमार सिंह, मिंदर साह, कैप्टन पुष्कर झा, रामायण कुमार, उदय शंकर सिंह, कैलास महतो, सुधीर रंजन वर्मा, राम बहादुर साह, विजय सिंधिया, अमरेश सिंह, अमूल्या चंद्र, विजय झा, अजय कुमार सिंह व राजीव यादव समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version