थानाध्यक्ष ने निबटाया वर्षों पुराना विवाद

नानपुर : दो पट्टीदार के बीच चल रहा वर्षों पुराना विवाद थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने अपनी सूझबूझ से सलटा दिया है. दोनों पक्षों की सहमति से थाना परिसर में थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में एक पंचायत बुलायी गयी. इसमें दोनों पक्ष ने थानाध्यक्ष को न्यायोचित फैसला करने के लिए अधिकृत किया. भूमि विवाद का मामला था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 6:06 PM

नानपुर : दो पट्टीदार के बीच चल रहा वर्षों पुराना विवाद थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने अपनी सूझबूझ से सलटा दिया है. दोनों पक्षों की सहमति से थाना परिसर में थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में एक पंचायत बुलायी गयी. इसमें दोनों पक्ष ने थानाध्यक्ष को न्यायोचित फैसला करने के लिए अधिकृत किया. भूमि विवाद का मामला था. थानाध्यक्ष ने जमीन से संबंधित विवाद का निबटारा करने के साथ-साथ पूर्व से चल रहे मुकदमे को भी दोनों पक्षों को अपने-अपने खर्च से उठा लेने का निर्देश दिया. दोनों पक्षों ने बगैर किसी दबाव के अपनी सहमति ा्रकट की. इस दौरान दोनों पक्ष सुधीर झा व मंतोष के अलावा रामचंद्र प्रियदर्शी व मो मुन्ना समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version