नीतीश सरकार की उपलब्धियां बतायी

फोटो नंबर- 6 मंत्री डॉ रंजु गीता व अन्य का स्वागत करते कार्यकर्ता, 7 सम्मेलन में मौजूद लोग परसौनी : प्रखंड मुख्यालय स्थित जनता उच्च विद्यालय के परिसर में मंगलवार को जदयू का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद व संचालन प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी ने किया. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 7:07 PM

फोटो नंबर- 6 मंत्री डॉ रंजु गीता व अन्य का स्वागत करते कार्यकर्ता, 7 सम्मेलन में मौजूद लोग परसौनी : प्रखंड मुख्यालय स्थित जनता उच्च विद्यालय के परिसर में मंगलवार को जदयू का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद व संचालन प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी ने किया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने मंत्री डॉ रंजु गीता, पूर्व सांसद द्वय मीना सिंह व नवल किशोर राय, विधायक द्वय गुड्डी देवी व सुनीता सिंह चौहान का फूलों की माला से स्वागत किया. सम्मेलन में उक्त नेताओं के अलावा जदयू के वरीय नेता राणा रणधीर सिंह चौहान व युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा के साथ हीं पार्टी नेत्री किरण गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किये. सभी नेताओं ने नीतीश सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही विभिन्न योजनाओं से लोगों को अवगत कराया. विरोधी पार्टियों पर जम कर कटाक्ष किया गया. सम्मेलन में शामिल लोगों के खाने-पीने की भी व्यवस्था की गयी थी. कड़ी धूप के बावजूद लोग डटे रहे .

Next Article

Exit mobile version