किसानों की समस्याओं को लेकर दिया धरना
फोटो-4 धरना पर बैठे जय किसान आंदोलन के कार्यकर्ता — किसानों की मांगे नहीं मानी गयी तो आंदोलन : ओमप्रकाश– मिट्टी से भरा कलश लेकर दिल्ली चलने का आह्वानसीतामढ़ी : स्वराज अभियान के तहत जय किसान आंदोलन के साथियों ने मंगलवार को किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर आंबेडकर स्थल, डुमरा पर धरना दिया. आंदोलन […]
फोटो-4 धरना पर बैठे जय किसान आंदोलन के कार्यकर्ता — किसानों की मांगे नहीं मानी गयी तो आंदोलन : ओमप्रकाश– मिट्टी से भरा कलश लेकर दिल्ली चलने का आह्वानसीतामढ़ी : स्वराज अभियान के तहत जय किसान आंदोलन के साथियों ने मंगलवार को किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर आंबेडकर स्थल, डुमरा पर धरना दिया. आंदोलन के साथियों की प्रमुख मांगों में खेती-किसानी से जुड़े हर परिवार को हर महीने कम से कम 15 हजार रुपये आय की गारंटी का कानून बनाने, फसल नुकसान की स्थिति में हर खेत मालिक और बटाईदार को पूरा मुआवजा समय से मिलने, भूमि अधिग्रहण बिल वापस लेने, भूमिहीन किसान को सरकार द्वारा घोषित पांच डिसमिल जमीन अतिशीघ्र देने का काम शुरू करने, लखनदेई नदी में पानी का प्रवाह शीघ्र करने, जिले के बंद नलकूपों को चालू करने तथा गांव में 18 घंटा बिजली देना शुरू करने की मांगें शामिल है. कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला संयोजक ओमप्रकाश ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि सरकार अगर किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया तो जय किसान आंदोलन के बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. प्रांतीय कमेटी के सदस्य तनवीर आलम ने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में गांव की मिट्टी कलश में लेकर 10 अगस्त को दिल्ली चलने का आह्वान किया. धरना कार्यक्रम को रामचंद्र सिंह, डॉ गोविंद ठाकुर, उमेश सिंह, भोला बिहारी, चंदेश्वर सहनी, राकेश कुमार टुन्ना, चंद्र किशोर सिंह, नंदकिशोर सिंह, रकीम सिद्दीकी, भगवान यादव, मनोज कुमार, प्रदीप सिन्हा, संजय कुमार, रामकृष्ण महतो समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.