पीएम व सीएम को भेजा त्राहिमाम पत्र
सीतामढ़ी : ईख कास्तकार संघ के प्रदेश महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह ने पीएम व सीएम को त्राहिमाम पत्र भेज सूबे के गन्ना किसानों के बाकाये करीब 450 करोड़ के भुगतान के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है. कहा है कि गन्ना किसान भुगतान के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन किसी […]
सीतामढ़ी : ईख कास्तकार संघ के प्रदेश महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह ने पीएम व सीएम को त्राहिमाम पत्र भेज सूबे के गन्ना किसानों के बाकाये करीब 450 करोड़ के भुगतान के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है. कहा है कि गन्ना किसान भुगतान के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन किसी स्तर पर समस्या का समाधान नहीं निकल रहा है. देश में चीनी का पर्याप्त भंडार होने के बावजूद चीनी का आयात किया जा रहा है. पूरे देश में किसानों का बकाया 21 हजार करोड़ हो चुका है. रीगा चीनी मिल की भी आर्थिक स्थिति चरमारा गयी है. इस मिल पर किसानों का 50 करोड़ से अधिक बकाया है. — डीएम से मिला प्रतिनिधि मंडल गत दिन चीनी मिल के मालिक ओपी धानुका के नेतृत्व में किसान व मजदूर नेताओं का एक शिष्टमंडल डीएम से मिल सीएम व पीएम के नाम से अलग-अलग ज्ञापन सौंप अनुरोध किया कि मिल द्वारा दिये जा रहे विभिन्न करों व अनुदान की राशि को ईख मूल्य भुगतान मद में सुनिश्चित करायी जाये ताकि लाखों किसान राहत महसूस कर सके. बॉक्स में :-किसानों के खिलाफ बयान बाजीरीगा : स्थानीय किसान भवन में संयुक्त संघर्ष मोरचा की एक बैठक राम कैलाश सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर मोरचा के अध्यक्ष डॉ आनंद किशोर ने कहा कि तथा-कथित किसान नेता द्वारा चीनी मिल मालिक का कठपुतली बन कर किसानों के खिलाफ बयानबाजी की जा रही है. ऐसे लोगों को 40 हजार किसानों के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं है. कहा, रंगराजन कमेटी की रिपोर्ट किसान विरोधी है. यह रिपोर्ट चीनी मिल के हित में है. मौके पर नंद किशोर सिंह, रामचंद्र गिरि, शंकर मंडल, मोहन राम, कौशल किशोर सिंह, बाबूलाल भारती, कुलदीप यादव, रवींद्र सिंह व सर्वजीत सिंह समेत अन्य मौजूद थे.