नये स्वास्थ्य केंद्र में इलाज शुरू

बैरगनिया : काफी इंतजार के बाद नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. केंद्र का भवन दो मंजिला बना है. छह माह से अधिक समय में उक्त भवन के बनने के बाद पीएचसी के पुराने भवन से मरीजों को छुटकारा मिल गया. यह भवन भूत बंगला बन गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 12:52 AM

बैरगनिया : काफी इंतजार के बाद नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. केंद्र का भवन दो मंजिला बना है. छह माह से अधिक समय में उक्त भवन के बनने के बाद पीएचसी के पुराने भवन से मरीजों को छुटकारा मिल गया. यह भवन भूत बंगला बन गया था.

30 बेड की व्यवस्था

आधुनिक सुविधा से लैस इस नये भवन में महिला मरीज व आउट डोर मरीज के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है. पीएचसी प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार शाही ने बताया कि 30 बेड वाले इस स्पताल में हॉल व कमरे समेत 28 कक्ष हैं. ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के अलावा मरीजों के ठहरने की भी सुविधा है. भवन की चहारदीवारी के लिए विधायक मोतीलाल प्रसाद के प्रयास से प्राक्कलन बन कर तैयार है. शीघ्र अस्पताल को अतिक्रमण से मुक्ति मिल जायेगी.

महिला चिकित्सक नहीं

डॉ शाही ने बताया कि अस्पताल में महिला चिकित्सक व सजर्न नहीं होने से परेशानी होती है. इधर, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रामा पासवान, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मिनहाजुल अंसारी, राजद नेता रामाकांत राय, वार्ड पार्षद शंभु प्रसाद गुप्ता ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन से भारत नेपाल सीमा के इस इकलौते अस्पताल में विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version