बंद की तैयारी को लेकर विचार विमर्श
सीतामढ़ी. वाम दलों के डुमरा, बाजपट्टी एवं बथनाहा अंचल के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को भाकपा कार्यालय परिसर में जिला सचिव राजकिशोर ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एनडीए के मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों द्वारा किये गये घोटालों व भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए 20 जुलाई को राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया […]
सीतामढ़ी. वाम दलों के डुमरा, बाजपट्टी एवं बथनाहा अंचल के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को भाकपा कार्यालय परिसर में जिला सचिव राजकिशोर ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एनडीए के मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों द्वारा किये गये घोटालों व भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए 20 जुलाई को राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. 21 जुलाई को राज्य वाम मोरचा के आह्वान पर बिहार बंद के दौरान सीतामढ़ी बंद की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया. मोरचा की प्रमुख मांगों में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की वापसी, किसानों के हित में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने समेत अन्य कई मांगे शामिल हैं. इस अवसर पर मोरचा के जिला संयोजक जयप्रकाश राय, माकपा के जिला सचिव मदन राय, भाकपा माले के सुरेश बैठा, भाकपा के रामबाबू सिंह, लाल चंद्र साह, मौजे लाल शर्मा, रामेश्वर मंडल, राम सागर ठाकुर, योगेंद्र यादव, बैद्यनाथ हाथी, खेदू महतो, मो. ग्यासुद्दीन, अमित कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.