कॉलेज स्थापना को लेकर चलेगा अभियान : ग्यासुद्दीन

फोटो-10 प्रेस कांफ्रेंस में मो. ग्यासुद्दीन व अन्य– कॉलेजों में शिक्षक व कर्मियों की बहाली की मांग– शहीद भगत सिंह व चंद्रशेखर आजाद के नाम पर हो संस्थानसीतामढ़ी. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) के जिला सचिव मो. ग्यासुद्दीन ने बुधवार को कहा कि जिले में शहीदे आजम भगत सिंह के नाम पर भगत सिंह विश्वविद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 6:09 PM

फोटो-10 प्रेस कांफ्रेंस में मो. ग्यासुद्दीन व अन्य– कॉलेजों में शिक्षक व कर्मियों की बहाली की मांग– शहीद भगत सिंह व चंद्रशेखर आजाद के नाम पर हो संस्थानसीतामढ़ी. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) के जिला सचिव मो. ग्यासुद्दीन ने बुधवार को कहा कि जिले में शहीदे आजम भगत सिंह के नाम पर भगत सिंह विश्वविद्यालय की स्थापना एवं शहीद चंद्रशेखर आजाद चिकित्सा महाविद्यालय सह राम जानकी मल्टीस्पेशियलीटी अस्पताल की स्थापना के साथ-साथ सीतामढ़ी में तकनीकी महाविद्यालय की स्थापना के लिए एआइएसएफ द्वारा 20 जुलाई के बाद हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. मेहसौल चौक स्थित कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि जिले के बदहाल शिक्षण व्यवस्था में मूलभूत सुधार के लिए विद्यालय, उच्च विद्यालय एवं महाविद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की शीघ्र बहाली होनी चाहिए. इसके अलावा लॉज में रहनेवाले छात्रों को केरोसिन, पांच किलोग्राम का गैस सिलेंडर नियमित रुप से उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन एवं सरकार से मांग के साथ हीं निजी चिकित्सकों द्वारा छात्रों को रियायती दर पर चिकित्सा मुहैया करवाने की मांग की है. वरिष्ठ नेता नवीन कुमार सिंह ने कहा कि संगठन अपने विस्तार के लिए शीघ्र हीं विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सदस्यता अभियान चलायेगी. इस मौके पर पूर्व विश्वविद्यालय सचिव मो. सारिक शादाब, अंशु कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version