जाति जनगणना सार्वजनिक करे केंद्र सरकार : असद
फोटो नंबर-13, धरना पर बैठे जिलाध्यक्ष एवं अन्य शिवहर. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के नीति के विरोध में समाहरणालय मैदान में बुधवार को धरना व सामूहिक उपवास किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष मो. असद ने कहा कि जाति जनगणना को केंद्र सरकार सार्वजनिक करे. वही पीएम मोदी द्वारा बिहार की उपेक्षा की जा रही है. […]
फोटो नंबर-13, धरना पर बैठे जिलाध्यक्ष एवं अन्य शिवहर. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के नीति के विरोध में समाहरणालय मैदान में बुधवार को धरना व सामूहिक उपवास किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष मो. असद ने कहा कि जाति जनगणना को केंद्र सरकार सार्वजनिक करे. वही पीएम मोदी द्वारा बिहार की उपेक्षा की जा रही है. 18 योजनाओं में राशि की कटौती की गयी है. विधानसभा चुनाव में भाजपा का पत्ता साफ हो जायेगा. उन्होंने कहा कि राशि में कटौती किये जाने के कारण मूलभूत सुविधाओं से वंचित गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में कठिनाई हो रही है. शिवहर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सिंह ने शिवहर -परदेशिया पथ का निर्माण करने एवं एनएच 104 के आसपास के किसानों को मुआवजा देने की मांग की. इस मौके पर बालदेव प्रसाद, मुरली मनोहर सिंह, निलय कुमार, राहुल कुमार सिंह, सद्दाम हुसैन समेत कई मौजूद थे.