10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेजरगंज में कार से 52 किलोग्राम गांजा जब्त, चालक गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को थाना पुलिस व इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 20 वीं बटालियन के संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में गांजा से लदी कार को जब्त किया गया.

मेजरगंज. गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को थाना पुलिस व इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 20 वीं बटालियन के संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में गांजा से लदी कार को जब्त किया गया. वहीं, कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो अन्य लाइनर बाइक से फरार होने में सफल हो गया. इस संबंध में थाना के एसआइ साकेंद्र कुमार के बयान पर मंगलवार को स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी कर तस्कर माधोपुर मलिनिया के रास्ते भारत में प्रवेश करने वाले हैं, यही सूचना एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट आलोक कुमार सिंह को भी मिली थी. पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से नाकाबंदी कर सीमावर्ती बलुआ गांव के समीप से कार को रोककर तलाशी ली गयी. पीछे के सीट के पीछे तहखाना बनाकर गांजा रखा मिला, जिसका वजन करने पर 52 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. चालक की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर वार्ड नंबर तीन निवासी सोनेलाल राय के पुत्र लखींद्र राय के रूप में की गयी. पूछताछ में आरोपित ने बताया कि आगे आगे एक अपाचे बाइक से दो लाइनर लाइनिंग कर रहा था, जिसमें एक सोनबरसा थाना क्षेत्र के भलुआहा गांव निवासी संजय पूर्वे के पुत्र तमिश कुमार तथा दूसरा भुतही थाना क्षेत्र के फुलकाहां गांव निवासी शंकर महतो के पुत्र बबलू कुमार था. थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि सभी के विरुद्ध प्राथमकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार चालक सह तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, फरार आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उक्त कार्रवाई में स्थानीय थाने से एसआइ साकेंद्र कुमार, एसआइ शिवचंद्र यादव तथा माधोपुर कैंप इंचार्ज असिस्टेंट कमांडेंट आलोक कुमार सिंह के साथ अन्य पुलिसकर्मी व एसएसबी अधिकारी व जवान शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें