चयन पर सम्मानित हुए शिव सागर
फोटो नंबर-1, शिव सागर को सम्मानित करते हुए अतिथि सीतामढ़ी : वर्ष-2014 के संघ लोक सेवा आयोग में चयनित होने पर जिले के बथनाहा प्रखंड निवासी राम सागर चौधरी व माधुरी चौधरी के पुत्र शिव सागर को बुधवार को सूड़ी विकास ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया. शहर स्थित सूड़ी अतिथि भवन में आयोजित […]
फोटो नंबर-1, शिव सागर को सम्मानित करते हुए अतिथि सीतामढ़ी : वर्ष-2014 के संघ लोक सेवा आयोग में चयनित होने पर जिले के बथनाहा प्रखंड निवासी राम सागर चौधरी व माधुरी चौधरी के पुत्र शिव सागर को बुधवार को सूड़ी विकास ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया. शहर स्थित सूड़ी अतिथि भवन में आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद पूर्व विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद ने शिव सागर की सफलता को जिले की बड़ी उपलब्धि बताते हुए नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का श्रोत बताया. रामनरेश मंडल, मिथलेश कुमार राणा, हरिनारायण राउत, सत्यनारायण महतो, आरती प्रधान, सुरेंद्र महतो, सुरेंद्र पूर्वे ने शिव सागर के संयम, साधना, धैर्य व सतत प्रयास की सराहना करते हुए आने वाली पीढ़ी को अपने अनुभव से मार्गदर्शन देकर हर वर्ष जिले को यह गौरव प्रदान करने में सहयोग की अपील की. समारोह की अध्यक्षता ब्रह्मदेव महतो व संचालन प्रो विजय कुमार ने की.