— सीतामढ़ी-कुम्मा डायवर्सन पर देर शाम हुई दुर्घटना– बाइक के पीछे बैठा मृतक मुकेश बाइक से फेंकाया– सिर में लगा था चोट, मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकीसीतामढ़ी : सीतामढ़ी-कुम्मा डायवर्सन के पास बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दवा कंपनी शीषकॉम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एरिया सेल्स मैनेजर मुकेश कुमार की मौत हो गयी. मृतक मुजफ्फरपुर नगर के सदर थाना अंतर्गत अकरदह का रहनेवाला था. नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया. मृतक के भाई मनीष कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, मुकेश अपने कार्य से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव जयप्रकाश के साथ सुरसंड गया था. काम के बाद मुकेश की मुलाकात शैलेंद्र कुमार से हुई और वह शैलेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर लौट रहा था. कुम्मा डायवर्सन के पास बाइक से वह नीचे गिर गया, जिससे सिर में काफी चोट आयी. पीछे से बाइक से आ रहे मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव जयप्रकाश ने एंबुलेंस की मदद से उसे सुरसंड पीएचसी ले गये, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों से मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई ने पुलिस को बताया है कि परिजन के पहुंचने से पूर्व ही जयप्रकाश बाइक लेकर घर चला गया, वहीं शैलेंद्र कुमार ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. नगर थाने की पुलिस ने मृतक के भाई के फर्द बयान को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सुरसंड थाना भेज दिया है.
दुर्घटना में सेल्स मैनेजर की मौत
— सीतामढ़ी-कुम्मा डायवर्सन पर देर शाम हुई दुर्घटना– बाइक के पीछे बैठा मृतक मुकेश बाइक से फेंकाया– सिर में लगा था चोट, मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकीसीतामढ़ी : सीतामढ़ी-कुम्मा डायवर्सन के पास बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दवा कंपनी शीषकॉम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एरिया सेल्स मैनेजर मुकेश कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement