बीइओ पर 22 लाख का गबन का आरोप, नारेबाजी

फोटो नंबर- 10 प्रदर्शन करते बच्चे परिहार : प्रखंड के दर्जन से अधिक स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने गुरुवार को बीइओ विजय कुमार के खिलाफ नारेबाजी की. बीइओ पर वर्ष 2012-13 के अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति का वितरण न कर 22 लाख रुपये गबन कर लेने का आरोप लगाया गया. मुख्य चौराहे पर भी नारेबाजी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 8:06 PM

फोटो नंबर- 10 प्रदर्शन करते बच्चे परिहार : प्रखंड के दर्जन से अधिक स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने गुरुवार को बीइओ विजय कुमार के खिलाफ नारेबाजी की. बीइओ पर वर्ष 2012-13 के अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति का वितरण न कर 22 लाख रुपये गबन कर लेने का आरोप लगाया गया. मुख्य चौराहे पर भी नारेबाजी की गयी. हाइ स्कूल परिसर में बच्चे बैठ गये और धरना देने लगे. मौके पर छात्र संघ के नेता मो मोंतजीर हसन ने कहा कि बीइओ की शिकायत गन्ना मंत्री डॉ रंजू गीता के साथ सीएम नीतीश कुमार से की जायेगी. मौके पर छात्र नेता रेजाउल्लाह, खुशरेजा, एकरामुल हक, जफर आलम, जय प्रकाश व राकेश कुमार समेत अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version