न्यायिक अधिकारियों का तबादला व प्रोन्नति
फोटो नंबर-11 व्यवहार न्यायालय, सीतामढ़ी डुमरा कोर्ट : हाई कोर्ट के आदेश पर स्थानीय व्यवहार न्यायालय के कई न्यायिक पदाधिकारियों का तबादला व पदोन्नति हुआ है. वहीं, यहां पदस्थापन भी किया गया है. एडीजे प्रथम को प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय समस्तीपुर के पद पर तबादला किया गया है. वहीं तदर्थ प्रथम सत्र न्यायाधीश मो इरसाद […]
फोटो नंबर-11 व्यवहार न्यायालय, सीतामढ़ी डुमरा कोर्ट : हाई कोर्ट के आदेश पर स्थानीय व्यवहार न्यायालय के कई न्यायिक पदाधिकारियों का तबादला व पदोन्नति हुआ है. वहीं, यहां पदस्थापन भी किया गया है. एडीजे प्रथम को प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय समस्तीपुर के पद पर तबादला किया गया है. वहीं तदर्थ प्रथम सत्र न्यायाधीश मो इरसाद अली को एडीजे के पद पर समस्तीपुरतबादला किया गया है. तदर्थ द्वितीय सत्र न्यायाधीश राकेश चंद्र श्रीवास्तव का तबादला पदोन्नति के साथ एडीजे के पद पर दानापुर हुआ है. न्यायिक अधिकारी दीपक कुमार का तबादला बाढ़ जिला हुआ है. इधर, एडीजे द्वितीय अवधेश कुमार दूबे गुरुवार को एडीजे प्रथम का पदभार ग्रहण किया. वहीं एडीजे द्वितीय के रूप में सीजेएम अशोक कुमार गुप्ता ने प्रभार ग्रहण किया. सीजेएम के प्रभार में सब जज प्रथम राजकुमार रविदास है.