सर, नहीं मिल रही प्रोत्साहन राशि

शिवहर: कार्यालय कक्ष में एसडीओ लालबाबू सिंह के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें हिरौता के विनोद राय ने कहा कि वास का जमीन कुछ लोगों द्वारा हड़प लिया गया है. वही पिपराही की छात्रा राधा कुमारी ने प्रोत्साहन राशि नहीं दिये जाने की शिकायत की. गुडहन्नी वार्ड 7 रिंकी कुमारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 8:06 PM

शिवहर: कार्यालय कक्ष में एसडीओ लालबाबू सिंह के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें हिरौता के विनोद राय ने कहा कि वास का जमीन कुछ लोगों द्वारा हड़प लिया गया है. वही पिपराही की छात्रा राधा कुमारी ने प्रोत्साहन राशि नहीं दिये जाने की शिकायत की. गुडहन्नी वार्ड 7 रिंकी कुमारी ने आंगनवाड़ी सेविका बहाली में नियम विरुद्ध चयन पत्र देने का आरोप लगाया. जहांगीरपुर के कृष्ण देवी ने कहा कि उसके अर्धविविक्षिप्त पति से गांव के लोग बहला फुसलाकर जमीन लिखा रहे हैं. इस पर रोक लगाया जाय. कुशहर की शिकांता देवी ने बीपीएल में नाम रहने के बाद भी राशन कार्ड नहीं रहने की बात उठाते हुए कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की. हरनहीया के बृजनंदन सिंह व गीता देवी ने फसल क्षति की राशि बैंक द्वारा खाते में नहीं भेजे जाने की बात कही. एसडीओ ने संबंधित पदाधिकारी को समस्या के समाधान के लिए जांच का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version