चल व अचल संपति के प्रतिवेदन देने का निर्देश
शिवहर: अवर न्यायधीश प्रथम के सिरिस्तेदार किशोरी प्रसाद राय ने शिवहर सीओ को एक पत्र देकर शिवहर नगर पंचायत वार्ड-15 निवासी मनीष नंदन सिंह के चल, अचल व अन्य श्रोतों से वार्षिक आय से संबंध में प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि वादी ने न्यायालय में 25 करोड़ का […]
शिवहर: अवर न्यायधीश प्रथम के सिरिस्तेदार किशोरी प्रसाद राय ने शिवहर सीओ को एक पत्र देकर शिवहर नगर पंचायत वार्ड-15 निवासी मनीष नंदन सिंह के चल, अचल व अन्य श्रोतों से वार्षिक आय से संबंध में प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि वादी ने न्यायालय में 25 करोड़ का हकीयत वाद दायर किया है. जिसका न्याय शुल्क 50 हजार रूपया होता है. वादी राज घराने का सदस्य है. किंतु अंकिचन की तरह प्रस्तुत होकर न्याय शुल्क अदा करने में छुट चाहता है. इसलिए वार्षिक आय के संबंध में गहन छानबीन कर छह अगस्त 2015 के पूर्व प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.