भगवान जगन्नाथ का विशाल शोभायात्रा
फोटो नंबर- 13 शोभा रथ पथ यात्रा में शामिल लोग सीतामढ़ी : बथनाहा प्रखंड के कैलाशी नगर खैरवी स्थित विराट स्वरूप चारों धाम मंदिर परिसर से शुक्रवार की सुबह भगवान जगन्नाथ का विशाल रथ शोभा यात्रा निकाली गयी. महंत कैलासी देवी के नेतृत्व में रथ यात्रा में रामशोभित राय, कामोद राय, चंदेश्वर राय, डॉ दिनेश, […]
फोटो नंबर- 13 शोभा रथ पथ यात्रा में शामिल लोग सीतामढ़ी : बथनाहा प्रखंड के कैलाशी नगर खैरवी स्थित विराट स्वरूप चारों धाम मंदिर परिसर से शुक्रवार की सुबह भगवान जगन्नाथ का विशाल रथ शोभा यात्रा निकाली गयी. महंत कैलासी देवी के नेतृत्व में रथ यात्रा में रामशोभित राय, कामोद राय, चंदेश्वर राय, डॉ दिनेश, भोला राय, राम प्रकाश सिंह, संतोषी राय, जलेश्वर प्रसाद, विलास राय, महंत राय, चंदेश्वर प्रसाद, जागेंद्र प्रसाद व राम बालक राय समेत सैकड़ों महिला व पुरुष शामिल हुए. रथ यात्रा के पूर्व मंदिर में देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की गयी. विभिन्न गांवों का भ्रमण कर यह रथ यात्रा हलेश्वर स्थान मंदिर पहुंचा. वहां जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के बाद महा प्रसाद का वितरण किया गया. वहां से सभी जयकारा लगाते चारों धाम मंदिर पहुंचे और यहां महा भंडारा के साथ पदयात्रा का समापन हुआ.