profilePicture

जुम्मा की अंतिम नमाज अदा की गयी

फोटो नंबर- 15 शहर में नमाज अदा करते मुसलिम भाई, 16 ईद को ले सजी एक दुकान, 17 पुपरी में नमाज अदा करते लोग सीतामढ़ी/परिहार : ईद पर्व शनिवार को मनाया जाना है. इसको लेकर हर मुसलिम भाई तैयारी कर चुके हैं. शुक्रवार की शाम सेवई व अन्य सामग्री की दुकानों पर खरीदार की काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 9:05 PM

फोटो नंबर- 15 शहर में नमाज अदा करते मुसलिम भाई, 16 ईद को ले सजी एक दुकान, 17 पुपरी में नमाज अदा करते लोग सीतामढ़ी/परिहार : ईद पर्व शनिवार को मनाया जाना है. इसको लेकर हर मुसलिम भाई तैयारी कर चुके हैं. शुक्रवार की शाम सेवई व अन्य सामग्री की दुकानों पर खरीदार की काफी भीड़ देखी गयी. कहा जाता है कि ईद पर्व एकता, अमन व शांति का पैगाम देता है. इसे खुशियों का पर्व कहा जाता है. कहा जाता है कि नबी ने मक्का से सफर करने के बाद मदीना में सबसे पहले 27 मार्च 624 ई को ईद मनाया था. साथ हीं अन्य लोगों को भी ईद मनाने का आदेश दिया था. ईद पर्व के बारे में कहा जाता है कि यह 1434 वर्ष से पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. — ईदगाह में नमाज अदा ईद के दिन सुबह में नहा- धो कर ईदगाह में नमाज पढ़ा जाता है. उसके बाद लोग एक-दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकवाद देते हैं. साथ हीं एक-दूसरे के घर जाकर सेवइयां व अन्य लजीज व्यंजन खाते हैं. — पांच जुम्मा की नमाज पुपरी : अनुमंडल मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को मुसलमान भाइयों ने अलविदा जुम्मा की नमाज अदा की. यह एक संयोग हीं कहा जायेगा कि इस वर्ष रोजा की शुरुआत व अंत दोनों जुम्मा को हीं पड़ी. अलविदा जुम्मा की नमाज का एक अलग महत्व है.

Next Article

Exit mobile version