डॉ प्रतिमा ने संभाला अध्यक्ष का पदभार
फोटो-1 नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ प्रतिमा शाह– लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के निर्वाचित अध्यक्ष बनी हैं डॉ प्रतिमा– डॉ केएन गुप्ता के सेवाकाल को याद कर जताया आभार– निवर्तमान सचिव ने नये सत्र के पदाधिकारियों को दी शुभकामनासीतामढ़ी : लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के 2014-15 के अध्यक्ष डॉ केएन गुप्ता ने स्थानीय एक होटल में आयोजित […]
फोटो-1 नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ प्रतिमा शाह– लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के निर्वाचित अध्यक्ष बनी हैं डॉ प्रतिमा– डॉ केएन गुप्ता के सेवाकाल को याद कर जताया आभार– निवर्तमान सचिव ने नये सत्र के पदाधिकारियों को दी शुभकामनासीतामढ़ी : लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के 2014-15 के अध्यक्ष डॉ केएन गुप्ता ने स्थानीय एक होटल में आयोजित बैठक में 2015-16 के लिए निर्वाचित अध्यक्ष डॉ प्रतिमा शाह को अपना पदभार सौंपा. उन्होंने अपने सत्र में किये गये सेवा कार्यों में सहयोग के लिए सभी सदस्यों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. 2014-15 के सचिव उमेश कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर नयी टीम को शुभकामना देते हुए कहा कि डॉ गुप्ता के नेतृत्व में क्लब ने सेवा कार्यों के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान कायम किया है. सेवा कार्यों की सूची में स्कूलों के बच्चों का नेत्र परीक्षण कर नि:शुल्क दवा वितरण के साथ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पौधारोपण कार्यक्रम रहा. अंतरराष्ट्रीय कोष में योगदान के लिए लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा डॉ गुप्ता को ‘मेल्विन जोंस फेलो’ की उपाधि मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है, जो इस जिले के लायंस क्लबों के लिए सम्मान की बात है. — 25 को सम्मानित होंगे डॉ गुप्ताआगामी 25 जुलाई को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ केएन गुप्ता को एमजेएफ पदक देकर सम्मानित किया जायेगा. वर्तमान जिलापाल डॉ विनोद सिंह ने सत्र 2015-16 के लिए डॉ गुप्ता को रिजन चेयर पर्सन मनोनीत किया है. डॉ गुप्ता ने सत्र 2015-16 के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ प्रतिमा शाह, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गुप्ता, सचिव राजेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद एवं कार्यकारिणी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी है.