चोरी के पूर्व हीं पांच युवक पकड़े गये

फोटो नंबर- 32 पुलिस गिरफ्त में आरोपित — चार युवक रून्नीसैदपुर का तो एक परसौनी प्रखंड का पुपरी : शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की योजना बनाते पांच युवकों को धर दबोचा. पांचों को एनएच-52 पर मौलानगर व बछारपुर गांव के बीच पुलिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 9:05 PM

फोटो नंबर- 32 पुलिस गिरफ्त में आरोपित — चार युवक रून्नीसैदपुर का तो एक परसौनी प्रखंड का पुपरी : शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की योजना बनाते पांच युवकों को धर दबोचा. पांचों को एनएच-52 पर मौलानगर व बछारपुर गांव के बीच पुलिया के समीप से पकड़ा गया. अवर निरीक्षक नितेश कुमार के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. — ये युवक पकड़े गये युवकों ने रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गाढ़ा के गोपाल ठाकुर का पुत्र नंदू ठाकुर, हरिकांत ठाकुर का पुत्र सुबोध ठाकुर, गौरी शंकर सिंह का पुत्र कुंदन कुमार सिंह, खोपी के रामलाल दास का पुत्र अजीत कुमार दास एवं परसौनी थाना क्षेत्र के गिसारा गांव के नरेश बैठा का पुत्र सुशील कुमार शामिल हैं. — युवकों से जब्त सामान पुलिस ने बिना निबंधन का एक टेंपो जब्त करने के साथ हीं युवकों के पास से लोहे की डाई, आरी, ब्लेड, रड, सलाई रिंच, कैंची, छेनी, भाला व एक मोबाइल बरामद किया है. यह सब सामान एक बोरा में रखा हुआ था. पुलिस का मानना है कि चोरी की नियत से यह सब सामान लेकर पांचों युवक कहीं जा रहे थे. पांचों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version