बॉर्डर से 1.6 किग्रा चांदी जब्त
फोटो-34 एसएसबी जवान, 35 जब्त चांदी सीतामढ़ी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने शुक्रवार की शाम चेकिंग के दौरान एक नेपाली तस्कर के बैग से भारी संख्या में चांदी का बिस्कुट समेत 1.6 किग्रा आभूषण जब्त किया है. हालांकि उक्त तस्कर जवानों को झांसा देकर फरार हो गया. एसएसबी 51 वीं बटालियन […]
फोटो-34 एसएसबी जवान, 35 जब्त चांदी सीतामढ़ी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने शुक्रवार की शाम चेकिंग के दौरान एक नेपाली तस्कर के बैग से भारी संख्या में चांदी का बिस्कुट समेत 1.6 किग्रा आभूषण जब्त किया है. हालांकि उक्त तस्कर जवानों को झांसा देकर फरार हो गया. एसएसबी 51 वीं बटालियन के उप सेनानायक जय गोपाल नामासुद्रा ने शनिवार को बताया कि उनके जवान बीओपी रामनगरा हनुमान मंदिर चौक(सोनबरसा) के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान पिलर संख्या-326/32 के निकट से नेपाली तस्कर के बैग से 1.300 ग्राम चांदी का बिस्कुट, तीन सौ ग्राम चांदी का चेन बरामद किया गया. जब्त आभूषण की कीमत 57 हजार 280 रुपये आंकी गयी है, जिसे कस्टम के हवाले कर दिया. कार्रवाई में मुख्य आरक्षी बैद्यनाथ सरकार, विनोद कुमार, बलबीर सिंह, चंदन कुमार शामिल थे.