जयनारायण को विस प्रत्याशी बनाने की मांग

फोटो-10 बैठक में मौजूद मंच, मोरचा के नेता व कार्यकर्ता — भाजपा महादलित एवं अनुसूचित जाति मोरचा की बैठक– पीएम की रैली को लेकर श्याम बाबू को बनाया गया संयोजक– रैली में जायेगी हर विस से पांच-पांच बड़ी व छोटी गाडि़यांसीतामढ़ी : भाजपा महादलित मंच एवं अनुसूचित जाति मोरचा की संयुक्त बैठक शनिवार को स्वर्णकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 7:05 PM

फोटो-10 बैठक में मौजूद मंच, मोरचा के नेता व कार्यकर्ता — भाजपा महादलित एवं अनुसूचित जाति मोरचा की बैठक– पीएम की रैली को लेकर श्याम बाबू को बनाया गया संयोजक– रैली में जायेगी हर विस से पांच-पांच बड़ी व छोटी गाडि़यांसीतामढ़ी : भाजपा महादलित मंच एवं अनुसूचित जाति मोरचा की संयुक्त बैठक शनिवार को स्वर्णकार धर्मशाला में महादलित मंच के जिलाध्यक्ष जयनारायण राउत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मंच और मोरचा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुजफ्फरपुर में आहूत रैली में हर विधानसभा से पांच-पांच बड़ी एवं छोटी गाड़ी ले जाने का संकल्प लिया गया. मंच के महामंत्री श्याम बाबू पासवान उर्फ मुन्ना को मंच एवं मोरचा की ओर से रैली का संयोजक बनाया गया है. बैठक में क्षेत्रीय नेताओं के समक्ष जयनारायण राउत को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने की मांग की. मंच का संचालन भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के जिलाध्यक्ष पारस पासवान ने की. मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के क्षेत्रीय प्रभारी अनिल जोशी, मोरचा के प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा, कुंवर विजय पासवान, राम नारायण राम, दीप लाल राउत, मुनचुन देवी, गायत्री देवी, अमित पासवान, लाल चौधरी, गीना देवी, नरेश राम, महेंद्र चौधरी, मनोज पासवान समेत सीतामढ़ी एवं शिवहर जिले के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version