संघ की ओर से स्वंसेवकों का प्रशिक्षण
शिवहर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में शाखा टोली के स्वयंसेवकों को एकदिवसीय प्रशिक्षण विभाग के प्रचारक अरविंद जी की अध्यक्षता में दी गयी. मौके पर मुख्य वक्ता गोपीकांत ठाकुर ने स्वयंसेवकों को संघ के कार्यों का आगे बढ़ाने, सुयोग्य संगठन का निर्माण करने व विभिन्न शिक्षा वर्गों का उपयोग करने पर बल […]
शिवहर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में शाखा टोली के स्वयंसेवकों को एकदिवसीय प्रशिक्षण विभाग के प्रचारक अरविंद जी की अध्यक्षता में दी गयी. मौके पर मुख्य वक्ता गोपीकांत ठाकुर ने स्वयंसेवकों को संघ के कार्यों का आगे बढ़ाने, सुयोग्य संगठन का निर्माण करने व विभिन्न शिक्षा वर्गों का उपयोग करने पर बल दिया. बताया कि 18 जुलाई से चल रहे इस प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रमुख कार्यकर्ता व विभाग प्रमुख शामिल हुए और प्रशिक्षण दिया. इस दौरान शाखा संचालन, विस्तार की आवश्यकता व आचार पद्धति को विशेष रूप से रेखांकित किया गया. मौके पर विनोद कुमार, हरिवंश प्रसाद, उमेश नंदन सिंह, ललन कुमार व अरुण समेत अन्य मौजूद थे.