पुलिस से मारपीट, एक धराया, दूसरा फरार

पुपरी : अनुमंडल चौक से स्टेशन चौक की ओर जाने वाली सड़क में रविवार की शाम सूचना संकलन पर निकले पुलिस पदाधिकारी के साथ दो युवकों द्वारा गाली-गलौज व मारपीट की गयी. इस बाबत अवर निरीक्षक महेश्वर शर्मा ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस बीच, पुलिस ने मारपीट करने वाले एक युवक रौशन कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 8:06 PM

पुपरी : अनुमंडल चौक से स्टेशन चौक की ओर जाने वाली सड़क में रविवार की शाम सूचना संकलन पर निकले पुलिस पदाधिकारी के साथ दो युवकों द्वारा गाली-गलौज व मारपीट की गयी. इस बाबत अवर निरीक्षक महेश्वर शर्मा ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस बीच, पुलिस ने मारपीट करने वाले एक युवक रौशन कुमार मिश्र को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि दूसरा युवक बबलू कुमार फरार होने में सफल रहा. रौशन कुमार मिश्र जानपुर गांव के रामनरेश मिश्र का पुत्र है. — क्या है पूरा मामला बताया गया है कि अवर निरीक्षक श्री शर्मा बिहार बैंड के समीप सड़क पर पहुंचे तो देखा कि दो युवक में से एक युवक दुकान पर जा रहा है. उक्त युवक से नाम-पता पूछने पर वह पुलिस अधिकारी के साथ गाली-गलौज करने लगा. एक युवक ने अवर निरीक्षक श्री शर्मा को कहा कि वे हमेशा काम में विरोध करते हैं. इतना कह दोनों ने कॉलर पकड़ कर श्री शर्मा को धक्का दे नीचे गिरा दिया और मारपीट करने लगा. सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट की बाबत दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया गया है कि अंधेरा का लाभ उठा कर बबलू कुमार फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version