पीएम की रैली की सफलता को गांवों का दौरा

रून्नीसैदपुर : पीएम नरेंद्र मोदी की मुजफ्फरपुर में 25 जुलाई को रैली निर्धारित है. इस रैली में अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर रालोसपा के प्रदेश सचिव पंकज मिश्रा व लोजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह प्रख्ंाड मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर जन संपर्क किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 8:06 PM

रून्नीसैदपुर : पीएम नरेंद्र मोदी की मुजफ्फरपुर में 25 जुलाई को रैली निर्धारित है. इस रैली में अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर रालोसपा के प्रदेश सचिव पंकज मिश्रा व लोजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह प्रख्ंाड मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर जन संपर्क किया. मधौल शानी, बलुआ, रून्नीसैदपुर उत्तरी, देवना बुजुर्ग व तिलकताजपुर समेत अन्य पंचायतों से लौटने के बाद श्री मिश्रा ने बताया कि पीएम की रैली में लोगों के आने-जाने के लिए 25 बड़ी गाड़ी की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने दावा किया कि प्रखंड से भारी संख्या में लोग रैली में शामिल होंगे. मौके पर रालोसपा नेता प्रमोद आनंद, मनोज यादव, पप्पू कुमार व कुंदन कुमार समेत अन्य मौजूद थे. इधर, लोजपा नेता श्री पासवान ने गिद्धा फुलवरिा, महेशा फरकपुर, गुरूदह उर्फ गौसनगर, रून्नीसैदपुर मध्य व बरहेता समेत अन्य पंचायतों का दौरा कर पीएम की रैली में लोगों से शामिल होने की अपील की. दौरा में लोजपा के पंचायत अध्यक्ष सुरेश बैठा, इंद्रजीत पासवान, मनोज गुप्ता, राजेश कुमार व रघुनाथ पासवान समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version