ग्रामीणों की दलील नहीं मानने पर हंगामा

— कूपन वितरण किये बगैर बैरंग लौटे कर्मीसुरसंड : प्रखंड के पठनपुरा गांव में कूपन वितरण करने गये दो कर्मी बैरंग लौट आये. कर्मियों ने ग्रामीणों की दलील नहीं मानी. ग्रामीणों के हंगामे के चलते कूपन का वितरण किये बगैर कर्मी राकेश कुमार व अनिल ठाकुर बैरंग लौट आये. — कर्मी व ग्रामीणों की दलील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 8:06 PM

— कूपन वितरण किये बगैर बैरंग लौटे कर्मीसुरसंड : प्रखंड के पठनपुरा गांव में कूपन वितरण करने गये दो कर्मी बैरंग लौट आये. कर्मियों ने ग्रामीणों की दलील नहीं मानी. ग्रामीणों के हंगामे के चलते कूपन का वितरण किये बगैर कर्मी राकेश कुमार व अनिल ठाकुर बैरंग लौट आये. — कर्मी व ग्रामीणों की दलील उक्त दोनों कर्मियों का कहना था कि राशन कार्ड व पहचान पत्र के साथ आने वाले लोगों को कूपन दिया जायेगा, जबकि ग्रामीण अब्दुल अहद व अन्य का कहना था कि बहुत से लोग कमाने के लिए बाहर चले गये हुए हैं तो कई लोग इलाज कराने के लिए बाहर गये हैं. इस स्थिति में ऐसे परिवारों के सदस्यों को पहचान पत्र व जनप्रतिनिधि के सत्यापन के बाद वितरण पंजी के आधार पर कूपन मिलना चाहिए. यानी ग्रामीण चाह रहे थे कि वितरण पंजी में जिसका भी नाम हो, उस सब को कूपन मिले. इस दलील को दोनों कर्मियों ने नहीं माना. तब ग्रामीण हंगामा करने लगे. दोनों कर्मियों के खिलाफ ग्रामीण गुस्सा गये. कर्मियों की सूचना पर बीडीओ पंकज कुमार दीक्षित व सहायक अवर निरीक्षक सदानंद यादव मौके पर पहुंचे. बीडीओ के समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने और कूपन का वितरण नहीं करने दिये. — कहते हैं बीडीओ बीडीओ पंकज कुमार दीक्षित ने बताया कि वंचितों को कूपन दिया जायेगा. राशन कार्ड में अंकित सदस्यों में से कोई सदस्य राशन कार्ड या पहचान पत्र के आधार पर कूपन प्राप्त कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version