खेतों में प्रयोग हो जैविक खाद : रामेश्वर
फोटो-17 कार्यशला में उपस्थित लोगसीतामढ़ी : स्वयंसेवी संस्था माही संगम के तत्वावधान में सोमवार को बथनाहा प्रखंड के किसान प्रशिक्षण केंद्र, दोस्तपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें ‘मरुस्थलीय भूमि निम्नीकरण एवं सूखा से समाधान’ विषय पर चर्चा किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए समाजसेवी रामेश्वर सिंह ने कहा कि अवैध रुप […]
फोटो-17 कार्यशला में उपस्थित लोगसीतामढ़ी : स्वयंसेवी संस्था माही संगम के तत्वावधान में सोमवार को बथनाहा प्रखंड के किसान प्रशिक्षण केंद्र, दोस्तपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें ‘मरुस्थलीय भूमि निम्नीकरण एवं सूखा से समाधान’ विषय पर चर्चा किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए समाजसेवी रामेश्वर सिंह ने कहा कि अवैध रुप से पेड़ की कटाई के कारण एवं सड़कों पर चलने वाले पुराने वाहन के धुआं के कारण वायु प्रदूषण होता है. खेतों में रासायनिक खाद के अधिक प्रयोग से भूमि क्षारीय होता जा रहा है. इसलिए खेतों में जैविक खाद का प्रयोग करना चाहिए. मौके पर केंद्र परिसर में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जयकिशोर सिंह, सचिव राजकिशोर सिंह, अरविंद कुमार, सोविंध झा, मधुरेंद्र कुमार, हरिकिशोर प्रसाद सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.